“करके सीखो” कोर्स २०२३- २०२४- (अभी अप्लाइ करें)

यह एक ग्रुप कोर्स है  

पुकार के बारे में – पार्टनर्स  फॉर अर्बन  नॉलेज, एक्शन एंड रिसर्च  (पुकार), एक सामाजिक संशोधन करने वाली और जानकारी इक्कट्ठा करने वाली संस्था है | पुकार यह मानती है के रिसर्च करना सबका अधिकार  है और  इसके माध्यम से  समाज में सकारात्मक  बदलाव लाया जा सकता है  |

करके सीखो क्या है? 

‘करके सीखो’ एक ऐसा मौक़ा देता है उन सभी लोगों को जो खुद को और अपनी कम्युनिटी को समझना चाहते है और बदलाव लाना चाहते है|  जहाँ लोग पढाई या किसी और अन्य काम के साथ रिसर्च के माध्यम से कुछ नया सीख सकते हैं| 

कार्यकाल  – यह ८ महीनो का कोर्स है, जो पार्ट टाइम होगा सिर्फ शनिवार और रविवार को ही कार्यशाला होगी| ये कोर्स जुलाई से शुरू होगा और फरवरी महीने में ख़तम होगा।

कोर्स की भाषा  –   हिंदी 

कोर्स  सिलेबस और कार्यप्रणाली  –

इस कोर्स के 2 पड़ाव है – पहले भाग में खुद की पहचान , ग्रुप वर्क की एहमियत और काम करने के तरीके, उसी के साथ रिसर्च किस तरह किया जाता है और रिसर्च के जरिए अपनी बस्ती में किस तरह बदलाव ला सकते है इस विषय पर कार्यशालाए होगी | ये सभी कार्यशालाये  कृति आधारित होगी| वर्कशॉप के साथ आप एक विषय पर ख़ोज करोगे| 

दुसरे पड़ाव में रिसर्च से प्राप्त जानकारी पर आप अपनी बस्ती की समस्याए सुलझाने के लिए योगदान देंगे | 

योग्यता  –  

  • शिक्षा  –    शिक्षित होना अनिवार्य नहीं है, कोई भी व्यक्ति जो सीखना चाहता है  वो आवेदन कर सकता है
  • उम्र     –    १८ वर्ष पूरा होना अनिवार्य है
  • ग्रुप     –    आपके ग्रुप में ८ से १० मेम्बर होना जरुरी है जो उत्साही है, कुछ नया सीखना चाहते है और कोर्स पूरा करने की चाहत रखते                    है ऐसे लोग आवेदन कर सकते है
  • फीस   –     कोई फीस नहीं भरनी है

Note: 

इस कोर्स को पुरा करने के लिए वर्कशॉप और मीटिंग में उपलब्ध रहना अनिवार्य है| 

इस पूरे कोर्स के दौरान रिसर्च करने के लिए हर ग्रुप को ५० हज़ार रुपए दिए जायेंगे जो समय – समय पर काम पुरा करने पर ग्रुप को मिलेंगे |

आवेदन कैसे करे ? 

आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो पुकार के वेबसाइट (https://pukar.org.in/youth-and-urban-knowledge-production/)  पर उपलब्ध है या फिर आप हमसे संपर्क  कर सकते है   – Vishal – 8369985906, Nagma- 7045017459  

Link for the  application form –

https://forms.gle/Hi1Chg11nkMfy96L7